रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स ने शिक्षकों को किया सम्मानित

देहरादून। रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स की ओर से रविवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में स्किल्ड स्कूल में प्रतिभावान शिक्षकों को सम्मानित किया गया। आयोजन के मुख्यअतिथि डायरेक्टर दून ग्लोबल स्कूल क्रिस्टोफर हैंन्वे रहे। उन्होंने शिक्षकों का आभार वयक्त किया और उनके नए भारत निर्माण में सहयोग की सराहना की। आयोजकों ने बताया कि यह पुरस्कार रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत हर साल शिक्षकों के योगदान के लिए दिए जाते हैं। शिक्षा, कौशल विकास, सांस्कृतिक, खेलकूद व व्यवाहरिक ज्ञान से सम्बंधित क्षेत्रों के शिक्षाविदों को इसमें सम्मलित किया जाता है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिव्येश गर्ग, सचिव प्रशांत घिल्डयाल व प्रोग्राम आयोजक अंकित अग्रवाल ने पुरस्कारों का वितरण किया और सभी अतिथिओं का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब से डॉ जयंत नवानी, रसिक भाटिया, अनिल धस्माना, अजय, पुनीत व कविता टंडन आदि मौजूद थे।
इन शिक्षकों को किया सम्मानित:  हाईब्रो एजुकेशन से कविता पंत, दून स्कूल से अंजन कुमार, आनंद कुमार, श्री राम स्कूल से नवीता मल्होत्रा, वर्व एजुकेशन से सिद्धार्थ प्रताप सिंह, जेएनवी से अंजुला टम्टा, आशा चेतक स्कूल से शीतल सिन्हा, बुकमाय ट्यूट्स से तारू मेहेन, शेमरॉक रेनबो से सुनील अग्रवाल, साई ग्रेस अकादमी से वैशाली सिंह, डब्ल्यूआईटी से अंकुर दुमका, शिवालिक अकादमी से तान्या त्यागी, जेएमडीआई से प्रणीत मेहता, यूपीइएस से डॉ निशांत मिश्रा, दिव्या रावत, इन्फिनिटी ट्यूटोरियल्स से डॉ कुशाग्र शर्मा, शिक्षांकुर स्कूल से वसुन्धरा गुप्ता, दून ग्लोबल स्कूल से फराह सईद को सम्मानित किया गया।