रुड़की पहुंचे आरजे नावेद संग प्रशंसकों ने ली सेल्फ़ी

रुड़की। रुड़की बोट क्लब तिराहे के पास क्रेस्ट द मिनी फूड कोर्ट कैफे में आए आरजे नावेद को प्रशंसकों ने पहचान लिया। इसके बाद कैफे के अंदर और बाहर उनसे मिलने वाले युवाओं की भीड़ लग गई। उन्होंने किसी को निराश नहीं किया। सभी के साथ सेल्फी खिंचवाई और बातचीत की। नावेद के साथ मिलकर प्रशंसक काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान अक्शा मलिक, एकता अग्रवाल, मुजीब मलिक, मयंक अग्रवाल, शोएब मलिक, अक्षय प्रताप सिंह, सौरभ सिंघल, गौरव चौहान, रुची हंडा आदि मौजूद रहे।