रुड़की में सेना के मेजर का चोरों ने घर खंगाला

रुड़की। शहर में सेना के मेजर का चोरों ने घर खंगाल डाला। घर से घरेलू सामान और धार्मिक मूर्तियां चोरी है। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली को मेजर यशवंत सिंह निवासी एसबीआई मेन ब्रांच रोड ने बताया कि वह 18 मई को अवकाश लेकर अपने घर चले गए थे। घर इस बीच बंद था। घर की सिक्योरिटी चेक करने के लिए उन्होंने घर के कमरों का ऑनलाइन चेक किया। इस बीच कैमरे बंद मिले। अनहोनी की आशंका पर पड़ोसी को घर चेक करने के लिए कहा। वही एक इलेक्ट्रिशियन को ही घर भेजा। जिसने 2 जून को बताया कि घर में चोरी हुई है। दरवाजा खुला पड़ा है और कैमरे के तार कटे हुए हैं। जिसके बाद वह 3 जून को घर पहुंच गए और घर की तलाशी ली। सामान जांच में पता चला कि करीब 65 हजार रुपये का सामान घर से चोरी है। जिसमें भरा हुआ गैस सिलेंडर, कीमती घड़ी और चांदी की धार्मिक मूर्तियां शामिल थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने जांच पड़ताल की है। वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।