रुड़की में प्रार्थना सभा में हिंदू संगठन का हंगामा

रुड़की। प्रार्थना सभा में हिंदू संगठन ने पहुंचकर हंगामा कर दिया। आरोप है कि मौके पर धार्मिक गतिविधियां को गलत तरीके से बढ़ावा दिया जा रहा था। जो बिना अनुमति के चल रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। वहीं कोतवाली में भी दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में कुछ लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम में भी कुछ महीनों पूर्व हिंदू संगठन ने चर्च में घुसकर मारपीट की थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। रविवार को ढंडेरा की एक जगह पर रविवार को प्रार्थना सभा की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चर्च में धार्मिक गतिविधियों को बिना अनुमति के बढ़ावा दिया जा रहा है। चर्च भी बिना अनुमति के चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। उसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। यदि किसी भी पक्ष ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।