रोनाल्डो के बाद मेसी जुड़ेंगे सउदी के क्लब से, सालाना कमाई होगी 2440 करोड़!

रियाद। फुटबाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी ऐसे नाम है जो हमेशा चर्चाओं में बने रहते है। हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप में इनकी टीमे आमने सामने भी हुई और लोगों को इनकों देखने का मौका भी मिला। वैसे ये दोनों प्लेयर ऐसे है जो अपने आप में एक पहचान रखते है।
हाल ही में सऊदी क्लब अल नासर एफसी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ करार कर उन्हें अपने साथ मिला लिया है। लेकिन अब चर्चा मेसी के नाम की भी हो रही है। खबरों की माने तो सऊदी अपनी घरेलू फुटबॉल लीग को विश्व में पहचान दिलाने जुटा हुआ हैं। जानकारी के अनुसार सउदी का ही क्लब अल हिलाल अब लियोनेल मेसी को अपनी टीम में शामिल कर सकता है।

खबरों की माने तो अल हिलाल लियोनल मेसी को क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमाई से डेढ़-गुनी कीमत पर खरीदने के लिए तैयार है। ऐसे में जानकारी सामने आ रही है की अल हिलाल और मेसी के बीच जल्द ही करार हो सकता है। रिपोर्ट की माने तो भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 2440 करोड़ रुपए में अल हिलाल और मेसी के बीच करार हो सकता है।