अल्मोड़ा: रोडवेज वर्कशॉप में बस से कुचलकर युवक की मौत

अल्मोड़ा। नगर में लोअर माल रोड स्थित रोडवेज वर्कशॉप में एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। अनियंत्रित रोडवेज बस ने वर्कशॉप में दूसरी बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक सफाई कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद रोडवेज वर्कशॉप में कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रोडवेज वर्कशॉप में प्रवेश करते ही ढलान पर बागेश्वर डिपो की रोडवेज बस संख्या यूके07 पीए 4449 के ब्रेक फेल हो गए। ढलान में बस अनियंत्रित हो गयी और वहां खड़ी 3 बसों से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वहां बसों की सफाई कर रहे एनटीडी बाल्मीकि बस्ती निवासी विकास कुमार(38 वर्ष) पुत्र स्व शिवचरण बसों की चपेट में आ गया और उसकी बसों के बीच कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में ले लिया। रोडवेज वर्कशॉप के अधिकारी भी वहाँ मौजूद नहीं मिले। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले पर जानकारी लेने पर कोतवाल जगदीश देऊपा ने आरएनएस संवाददाता विनोद जोशी को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और वहाँ युवक बस के टायर से दबा हुआ था और पुलिस ने शव पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ड्राइवर भाग गया है तथा तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।


Exit mobile version