रोडवेज कार्यालय का पक्का भवन बने

नैनीताल(आरएनएस)।   रोडवेज बस स्टेशन लोहाघाट में कार्यालय विस्तारीकरण कर पक्का भवन निर्माण की मांग को लेकर एजीएम ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को रोडवेज डिपो लोहाघाट के एजीएम नरेंद्र कुमार ने एसडीएम रिंकू बिष्ट को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम लोहाघाट डिपो का कार्यालय लकड़ी और टिन शेड में बना है। जो कि लोहाघाट डिपो के गठन के बाद काफी पुराना और जीर्ण-शीर्ण हो गया है। कार्यालय के निकट देवदार के पेड़ भी है। बरसात एवं आंधी तूफान आने पर कर्मचारियों और यात्रियों के लिए जान माल का खतरा बना रहता है। कर्मचारियों की जान माल की सुरक्षा की देखते हुए रोडवेज बस स्टेशन में पक्के भवन निर्माण निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है।

error: Share this page as it is...!!!!