जिमनास्टिक प्रतियोगिता में उत्तराखंड को दो गोल्ड

देहरादून। सीनियर एवं जूनियर एयरोबेटिक जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2022-23 में उत्तराखंड ने दो मेडल जीते हैं। प्रतियोगिता 26 से 28 मार्च तक सोनीपत हरियाणा में आयोजित की गई। जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सुमित धाली और अरशद ने प्रतिभाग किया। दोनों खिलाड़ियों ने एयरोबेटिक जिमनास्टिक में उत्तराखण्ड के लिए मैडल जीते हैं। इसमें सीनियर मैन्स पीयर डायनामिक कैटेगरी में गोल्ड, सीनियर मेन्स कम्बाईड कैटेगरी में गोल्ड और सीनियर मैन्स पीयर बैलेन्स कैटेगरी में ब्रांस मेडल जीता है। प्रतियोगिता में 12 राज्यों ने प्रतिभाग किया है। जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव प्रमोद चौधरी ने ये जानकारी दी है।


Exit mobile version