रोडवेज कर्मचारियों का मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

देहरादून। क्षेत्रीय प्रबंध समिति रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का अपनी मांगों को लेकर मंडलीय प्रबंधक संचालन देहरादून के समक्ष चल रहा धरना प्रदर्शन चौथे दिन, सोमवार को भी जारी रहा। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने मांगें पूरी नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई। क्षेत्रीय अध्यक्ष मेजपाल ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विशेष श्रेणी संविदा कर्मचारियों को निगम में पंद्रह साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। बावजूद नियमितिकरण के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई। उन्होंने वेतन बढ़ोतरी और प्रोत्साहन राशि देने की मांग उठाई। क्षेत्रीय मंत्री राकेश पेटवाल ने कहा कि अन्य निगमों के कर्मचारियों को आवास किराये भत्ते का लाभ मिल रहा है। जबकि परिवहन निगम के कर्मचारियों को यह लाभ नहीं मिल रहा। इस दौरान कोटद्वार डिपो की कार्यशाला की बदहाल स्थिति का मुद्दा भी उठा। धरना प्रदर्शन में हरिद्वार, कोटद्वार, ऋषिकेश, रुड़की बादि डिपो व कार्यशाला के कर्मचारी मौजूद थे।