रोडवेज बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर

रुडकी। बेकाबू रोडवेज बस ने कई वाहनों को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि हादसे में वाहन सवार लोग बाल-बाल बच गए। इसके बाद चालक बस को तेजी से दौड़ाकर ले गया।
शुक्रवार शाम करीब चार बजे यूपी रोडवेज की एक बस रुड़की से हरिद्वार की ओर जा रही थी। स्टेट हाईवे पर बस जैसे ही सोलानी पुल के पास पहुंची तो चालक ने रफ्तार को और बढ़ा दिया। बस ने एक ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। उसके बाद चालक ने रफ्तार कम नहीं की। इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवक बस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। बाइक सवार युवक कुछ समझ पाते तभी दो और बाइक सवारों को भी रोडवेज बस ने चपेट में ले लिया। बाइक सवार दूर जाकर गिर गए। बस की रफ्तार देखकर अन्य चालक भी सहम गए। इसके बाद चालक बस को हरिद्वार की ओर ले गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस अमर चंद शर्मा ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।