रोडवेज बस में महिला की मौत

रुड़की(आरएनएस)। रोडवेज बस में रुड़की की 32 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से विवाहिता की मौत हुई होगी। हालांकि मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार, खुशबू (32) पत्नी लोकेश कुमार निवासी सुनहरा कोतवाली गंगनहर मुजफ्फरनगर से रुड़की के लिए रोडवेज बस में सवार होकर आई थी। इस बीच दोपहर एक बजे के आसपास बस अड्डे पर सवारियों को उतारने के लिए परिचालक ने आवाज लगाई। सवारियां उतारने लगी लेकिन खुशबू सीट पर ही पड़ी रही। इस बीच अनहोनी की आशंका पर परिचालक सीट के पास पहुंचा और खुशबू को उठाने का प्रयास किया। लेकिन कोई भी हरकत खुशबू नहीं कर पाई। इसके बाद सूचना पुलिस तक पहुंचा दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो खुशबू मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जानकारी परिजनों को पहुंचा दी। रुड़की कोतवाली के इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि 32 वर्षीय विवाहिता की सफर के दौरान मौत हुई है। संभवत है की मौत हार्ट अटैक से हुई हो सकती है। हालांकि मौत के सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा।