रिश्ते के भाई ने किया युवती से दुष्कर्म

काशीपुर। चचेरा भाई युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। सूचना पर पहुंची युवती की मां उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर अपने साथ लायी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 नवंबर को जिला रामपुर निवासी भतीजा उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। आरोप लगाया कि भतीजे ने एक महिला और पांच अन्य लोगों की शह पर पुत्री को बंधक बनाकर कई बार दुष्कर्म किया। पांच दिसंबर को उसकी पुत्री ने मौका पाकर फोन कर आपबीती सुनाई। इस पर वह तुरंत मौके पर पहुंची और बेटी को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर अपने साथ यहां ले आई। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मामले में केस दर्ज नही हो पाया था। बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज रविंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की महिला एसआई जांच कर रही हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।