ऋषिकेश में जिओ की 5 जी सेवा शुरु

ऋषिकेश। उत्तराखंड के हल्द्वानी और रुद्रपुर के साथ ही ऋषिकेश में भी मंगलवार को जियो ट्रू 5जी सर्विस लॉन्च हो गई हैं। अब ऋषिकेश के जिओ उपभोक्ताओं के मोबाइल में 5जी के नेटवर्क आने लगे हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, हरिद्वार और रुड़की शहर में पहले ही जियो की ट्रू 5जी सर्विस शुरू की जा चुकी हैं। मंगलवार को ऋषिकेश, हल्द्वानी-काठगोदाम और रुद्रपुर में भी जियो ट्रू5जी सर्विस लांच हो गई। जिओ में एफएससी के पद पर कार्यरत विशाल प्रजापति ने बताया कि ऋषिकेश के शहरी क्षेत्र टीएचडीसी, मेन मार्केट आदि जगहों पर जियो उपभोक्ताओं के 5जी वाले मोबाइल में जियो ट्रू5जी का नेटवर्क आना शुरू हो गया है। दो तीन दिन में शहर के अन्य क्षेत्रों और नगर से सटे ग्रामीण इलाकों में भी जियो ट्रू5जी सही से काम करना शुरू कर देगा। यह मोबाइल के क्षेत्र में क्रांति है। इससे ऑनलाइन कार्यों में काफी तेजी आएगी।