ऋषिकेश में हाईकोर्ट की बैंच को विधायकों का समर्थन

देहरादून(आरएनएस)। भाजपा के विधायकों ने आईडीपीएल ऋषिकेश में हाईकोर्ट की बेंच खेलने को लेकर अपना समर्थन दिया है। शनिवार को विधायक कचहरी में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिले। निर्णय लिया गया कि जल्द इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। शनिवार को विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, राजपुर विधायक खजानदास, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, कैंट विधायक सविता कपूर कचहरी पहुंचे और एसोसिएशन से वार्ता की। एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव शर्मा और सचिव राजबीर सिंह बिष्ट ने बताया कि उनकी मसूरी विधायक गणेश जोशी, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार से फोन पर बात हुई। शहर से बाहर होने के कारण वो वार्ता में नहीं आ पाए। लेकिन उन्होंने फोन पर ही पूरा समर्थन दिया है। विधायकों ने बताया कि वो जल्द मुख्यमंत्री से वार्ता का समय लेंगे और एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ उनसे मुलाकात की जाएगी। विधायकों ने जोर दिया कि हाईकोर्ट के मामले में गढ़वाल और कुमाऊं से बेहतर हम ऋषिकेश में बेंच खेलने पर फोकस करें। उन्होंने ऑनलाइन भी अपना समर्थन दर्ज किया है। विधायकों के अलावा पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने भी अपना समर्थन दर्ज कराया। मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिसौदिया, अनिल सिंह बिष्ट, ललित भंडारी, सुयश कुकरेती, दीपक त्यागी आदि मौजूद थे।

ऑनलाइन मांगे एक हैं सुझाव:  बता दें हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करने के लिए आम लोग अपनी सहमति या असहमति ऑनलाइन दे सकते हैं। जनमत जुटाने के लिए हाईकोर्ट की वेबसाइट पर लिंक दिया गया है। हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी ने सरकार से स्थान के सुझाव मांगे हैं। गढ़वाल मंडल के अधिवक्ता हाईकोर्ट को ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल बिल्डिंग परिसर में लाने का समर्थन कर रहे हैं। वहीं, कुमाऊं मंडल के अधिवक्ता हाईकोर्ट शिफ्टिंग के विरोध में हैं।
इस वेबसाइट पर उपलब्ध है सुझाव का लिंक   https://highcourtofuttarakhand.gov.in/