रिधिमा ने हरिद्वार में आयोजित कथक प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान

अल्मोड़ा। हरिद्वार में आयोजित कथक प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की रिधिमा ने पहला स्थान हासिल किया है। कृष्णप्रिया कथक केन्द्र द्वारा आयोजित भागीरथी उत्सव में रिधिमा बिष्ट ने क्लासिकल डांस में सब जूनियर कैटेगरी का टाइटल अपने नाम किया। प्रतियोगिता में दिल्ली, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, उड़ीसा सहित देश भर से आये डांसरों ने अपने जलवे बिखेरे। 8 से 11 जून तक आयोजित प्रतियोगिता में रिधिमा बिष्ट अव्वल रही। प्रसिद्ध कथक गुरू पंडित कृष्ण मोहन महाराज व कृष्ण प्रिय कथक केन्द्र की डायरेक्टर उपासना तिवारी ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। इस दौरान रिधिमा के डांस की जमकर तारीफ हुई। रिधिमा की उपलब्धि पर उनके पिता धर्मेन्द्र बिष्ट और माता चन्द्रकला बिष्ट ने खुशी जताई है। गौरतलब है कि रिधिमा जूनियर वर्ग में कई प्रतियोगिता जीत चुकी हैं। 11 साल की रिधिमा न्यू इंदिरा कालोनी में रहती हैं और अभी वह पांचवी की छात्रा हैं।