17/03/2024
रिवार्ड प्वाइंट दिलाने का झांसा दे साइबर ठगों ने 1.74 लाख ठगे
देहरादून(आरएनएस)। रिवार्ड प्वाइंट वापस दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला से 1.74 लाख रुपये ठग लिए। ठगी को लेकर अंकिता पत्नी पुनीत निवासी कश्मीरी कॉलोनी, पटेलनगर ने साइबर थाने में तहरीर दी। कहा कि कुछ दिन पहले एक अनजान नंबर से फोन आया। उसने खुंद को इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताया। पीड़िता के पास इस बैंक का क्रेडिट कार्ड है। फोन करने वाले ने कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट दिलाने का झांसा दिया। आरोप है कि इस तरह कार्ड की जानकारी लेकर पीड़िता के कार्ड से 1.74 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। महिला की तहरीर केस दर्ज करने के लिए पटेलनगर थाने भेजी गई। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।