रिलैक्सो कंपनी सुधारेगी लक्सर के 16 स्कूलों की दशा  

रुडकी। लक्सर देहात के 16 सरकारी स्कूलों में रिलैक्सो फुटवियर कंपनी अब परिवर्तन आदर्श विद्यालय परियोजना के तहत शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए काम करेगी। संस्था इससे पहले खानपुर के 61 स्कूलों में यह परियोजना चला रही है।
मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता ने दीपक जलाकर समारोह की शुरुआत की। उन्होंने दूसरी संस्थाओं से भी सरकारी स्कूलों को सहयोग देंने का आह्वान किया। रिलैक्सो के सीएसआर हेड गंभीर अग्रवाल ने बताया कि संस्था खानपुर ब्लॉक के 61 सरकारी स्कूलों में काम कर रही है।
अब लक्सर ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल रायसी, बीजोपुरा, मुंडाखेड़ा खुर्द, डौसनी, रजबपुर, ढाढेकी, भुरना, भुरनी खतीरपुर, शेखपुरी, मखियाली कलां, सेठपुर, दाबकी कलां, सीमली, खेड़ी कलां और उच्च प्राथमिक स्कूल महेसरी और कन्या उच्च प्राथमिक स्कूल सीमली को परियोजना के तहत चिन्हित किया है। इनमें परियोजना का काम शुरू हो चुका है। समारोह में ज्ञान सिंह रावत, गिरीश डिमरी, मनोज रावत, आकाश, रंजीत कैंतुरा, ममता ने सहयोग दिया। इस दौरान इसम सिंह, पीयूष भटनागर, पूनम गोयल, धीर सिंह, अनिल कुमार और राजेंद्र सैनी मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version