रजिस्ट्रेशन व आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही मिलेगा जिले में प्रवेश
उत्तरकाशी। उत्तराकशी में बाहरी जनपदों एवं राज्यों से आने वाले लोगों को अब जनपद में आने के लिए रजिस्ट्रेशन व आरटीपीसीआर रिपोर्ट नगुण व डामटा बेरियर पर दिखानी होगी। इसके बाद भी जिले में आने की परमिशन दी जायेगी। जिलाधिकारी ने इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना लक्षण वाले सन्दिग्ध व्यक्ति को तत्काल मेडिसिन किट देने के निर्देश एमओआईसी चिन्यालीसौड़ को दिए हैं। मंगलवार को डीएम मयूर दीक्षित व एसपी मणिकांत मिश्रा ने जनपद की सीमा नगुण बॉडर पर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। दोपहर तक स्थानीय लोगों समेत अन्य जिलों से करीब 55 प्रवासियों ने प्रवेश किया। जिसमें 45 लोगों की कोरोना जांच हुई। उन्होंने कहा कि जिले में प्रवेश करने वाले वाले प्रवासियों, स्थानीय लोगों की जनपद की सीमा पर कोरोना जांच की जा रही है। बाकायदा पुलिस व सम्बंधित टीम द्वारा उनकी ट्रेवल हिस्ट्री आदि की पड़ताल भी की जा रही है।