रेफर सेंटर बनकर रह गए सरकारी अस्पताल : हेमा भंडारी

हरिद्वार। आप की प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने आरोप लगाया है कि 20 साल बाद भी सरकारी अस्पताल की सेवाएं चरमरा रखी हैं। अस्पताल में किसी तरह की कोई सुविधाएं नहीं हैं। गर्भवती महिलाओं को एम्स के लिये रेफर कर दिया जाता है। अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को जारी बयान में बताया कि सरकारी अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गए।आरोप लगाया कि गुरुवार को भी एक गर्भवती महिला गेट के पास तड़पती रही पर उसे एडमिट नहीं किया जा रहा था। क्योंकि उसके पास आधार कार्ड नहीं था। यही कारण है कि महिलाओं के प्रसव सड़कों पर ही हो जाते है। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं की बात करने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं का उत्पीड़न कोई नई बात नहीं है।