रेडफोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तीरंदाजी रेंज का उद्घाटन

ऋषिकेश(आरएनएस)।  पशुलोक स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तीरंदाजी रेंज खुल गई है। रेंज खुलने से तीरंदाजी खेल में रुचि रखने वाले उत्साहित हैं। बुधवार को स्कूल के प्रबंधक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट और स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने संयुक्त रूप से तीरंदाजी रेंज का शुभारंभ किया। बुधवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने कहा कि प्राचीन काल से ही सभी योद्धाओं और राजा-महाराजाओं के बीच तीरंदाजी कला विशेष रूप से प्रचलित थी। इसका प्रचलन आधुनिक युग में अब लगभग समाप्त हो चुका है। इसको देखते हुए इस तीरंदाजी रेंज का शुभारंभ विद्यालय में किया जा रहा है। इससे यह कला दोबारा जीवित हो सकेगी। उत्तराखंड में रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ही एक मात्र ऐसा स्कूल है, जिसमें निशानेबाजी के साथ-साथ तीरंदाजी रेंज दोनों ही एक साथ एक जगह पर उपलब्ध है। स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ क्षेत्र के युवा भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, समन्वयक अमित गांधी, एकेडेमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, प्रियंका बिष्ट, पूजा चौहान, सोनम गैरोला, प्रिया सिंह, श्वेता,अनमोल शर्मा, मनोज रावत, सूरज आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!