रात्रि चेकिंग के दौरान तमंचा व चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार
काशीपुर। पैगा चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को एक तमंचा व चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। शनिवार की देर शाम पैगा चौकी प्रभारी विजय सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कनैडियन फैक्ट्री के पास दो संदिग्ध युवक घूमते हुए दिखाई दिए। जिनको पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रोक लिया। चेकिंग के दौरान एक के पास तमंचा व दूसरे के पास चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में एक ने अपना नाम बलविंदर सिंह उर्फ सोनू पुत्र दर्शन सिंह निवासी कटैय्या व दूसरे ने अपना नाम मंजीत सिंह पुत्र दरबारा सिंह निवासी भाटीखेड़ा थाना टांडा जनपद रामपुर बताया। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसआई विजय सिंह ने बताया कि संदिग्धों के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चलाया जाता है। इसी दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था।