राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम दर्ज कराने उमड़ रहे लोग

ऋषिकेश। राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पीले कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम दर्ज कराने के लिए कार्डधारक पूर्ति कार्यालय पहुंच रहे हैं, इससे विभागीय कर्मियों पर दबाव बढ़ गया है। यूनिट बढ़वाने की अंतिम तिथि 31 मई है। कोरोना से राहत मिलने के बाद अब लोग अपने आवश्यक कार्य निपटाने लगे हैं। तहसील परिक्षेत्र में स्थित पूर्ति कार्यालय के बाहर कतार में खड़े लोग इसकी पुष्टि कर रहे हैं। पखवाड़ाभर से पूर्ति कार्यालय के बाहर लाइन में खड़े लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। बताया कि जा रहा कि कतार में खड़े ज्यादातर लोग राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के पीले कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर रहे हैं। पीले राशन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि में सुधार और परिवार के नए सदस्य का नाम दर्ज कराने की अंतिम तारीख 31 मई रखी गई है। पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल ने बताया कि परिवार के सदस्य के शहर में लौटने और शादी के बाद घर में आए नए सदस्य का राशन कार्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए लोग आ रहे हैं। दरअसल नए सदस्य का नाम दर्ज होने से राशन कार्ड में यूनिट बढ़ेगी, जिससे खाद्यान्न कोटा भी बढ़ जाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!