राष्ट्रीय पदक विजेताओं को ग्राफिक एरा में निशुल्क शिक्षा

देहरादून। ग्राफिक एरा में अब राष्ट्रीय विजेताओं और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन प्रो. कमल घनशाला ने शनिवार को यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों के हर कोर्स में इनके लिए एक-एक सीट रखी गई है।
उन्होंने ग्राफिक एरा में बीए (आनर्स) मनोविज्ञान के छात्र जय सिंह को तीन लाख रूपये प्रति वर्ष देने की भी घोषणा की। जय सिंह पिछले साल ही इण्डोर तीरंदाजी विश्व कप में ब्रोंज मेडल जीता था। जय सिंह अब एशियन गेम्स की तैयारीयां कर रहे हैं। जय सिंह का सपना है कि वह एशियन गेम्स में भारत का नाम रोशन करे। इसके पहले लक्ष्य सेन को एशियन जूनियर बैडमिण्टन चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जितने पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने 11 लाख रूपये पुरूस्कार स्वारूप दिए और प्रत्येक वर्ष तैयारी के लिए 10 लाख रूपये देने की व्यवस्था की है। ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय महिला हाकी टीम को बुलन्दियों पर ले जाने वाली खिलाड़ी वंदना कटारिया को भी ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने 11 लाख रूपये नकद पुरूस्कार दिया। हाल ही में ग्राफिक एरा ने जोशीमठ आपदा प्रभावित परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की। यूनिवर्सिटी में आपदा पीड़ित 100 परिवारों के बच्चों को इंजीनियरिंग, मैनेजमेण्ट और दूसरे प्रोफेशनल कोर्सों में निशुल्क शिक्षा देने की प्रक्रिया चल रही है।


Exit mobile version