शिक्षा विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा

विकासनगर(आरएनएस)।  शिक्षकों के स्थानांतरण में बरती गयी अनियमितताओं और लंबी अवधि से दुर्गम क्षेत्रों में तैनात वरिष्ठ शिक्षकों के स्थानांतरण न किये जाने से सहित विभिन्न मुद्दों पर सांसद के शिक्षा प्रतिनिधि ने शिक्षा मंत्री के समक्ष रखे। जिस पर मुख्यमंत्री ने समाधान करने का आश्वासन दिया। शनिवार को एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य तथा सांसद प्रतिनिधि शिक्षा डॉ. रविंद्र कुमार सैनी ने प्रदेश के शिक्षा तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से भेंट की। सांसद प्रतिनिधि सैने ने शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग से सबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। डॉ. सैनी ने शिक्षा मंत्री को अवगत कराया कि इस वर्ष स्थानांतरण में कई अनियमितताऐं बरती गई हैं। स्थानांतरण नीति के अंतर्गत वार्षिक स्थानांतरण में कई दुर्गम स्कूलों में दीर्घ अवधि के सीनियर अध्यापकों के स्थानांतरण नहीं किए गए, जबकि कम अवधि वाले जूनियर शिक्षकों के स्थानांतरण सुगम क्षेत्र में कर दिए गए। विभाग के द्वारा प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन उन पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया। विभाग के द्वारा यह कहकर अन्याय किया गया कि अभी स्थान रिक्त नहीं है। डॉ.सैनी ने शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की जानी चाहिए। ताकि शैक्षिक वातावरण को अपेक्षा के अनुसार सुधारा जा सके। डॉ. सैनी ने तदर्थ शिक्षकों के विनियमीतिकरण करने तथा मानदेय से वंचित पीटीए शिक्षकों को मानदेय में लाने की परिधि के अंतर्गत लगाई गई शर्तों को हटाए जाने का अनुरोध किया। डॉ. सैनी ने शिक्षा मंत्री को अवगत कराया कि अशासकीय विद्यालयोँ में चतुर्थ श्रेणी के पद खाली पड़े हैं जिससे के कारण चतुर्थ श्रेणी के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती की जाए। शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया गया कि माध्यमिक विद्यालयों में तथा प्राइमरी जूनियर विद्यालय में शिक्षकों को स्वत सत्र लाभ दिया जाना चाहिए क्योंकि वर्तमान व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। डॉ. रविंद्र सैनी ने श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में संचालित इंटरमीडिएट स्तर की विज्ञान कृषि तथा वाणिज्य की वित्त विहीन कक्षाओं को वित्त सहित करने का अनुरोध किया गया। डॉ. धन सिंह रावत ने मुलाकात के दौरान डॉ रविंद्र सैनी को सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिलाया।


Exit mobile version