राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को दिलाई मतदान की शपथ

अल्मोड़ा। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में स्कूली छात्र छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है कि हम सभी मतदाताओं को मतदान करने के साथ साथ अन्य मतदाताओं को भी मतदान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म के आधार पर वोट न करके मुद्दों के आधार पर वोट करें। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए जागरूक मतदाता ही जागरूक सरकार का गठन करते हैं। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं पहली बार मतदाता बन रहे युवाओं को भी सम्मानित किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक एवं भाषण के माध्यम से मतदान का महत्व बताया एवं मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मतदाता शपथ पर हस्ताक्षर कर सभी ने मतदान के प्रति उत्साह दिखाया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप आकांक्षा कोंडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलोदी, प्रिंसिपल जीआईसी नंदन सिंह बिष्ट, सदस्य स्वीप कार्यक्रम गिरीश मल्होत्रा, स्वीप समन्वयक विनोद राठौर सहित अन्य मौजूद रहे।


Exit mobile version