पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष कल्पित रावत को दर्जनों समर्थकों सहित प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने आम आदमी पार्टी की दिलाई सदस्यता

अल्मोड़ा। आज सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष कल्पित रावत ने अल्मोड़ा में आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर कल्पित रावत के साथ उनके कई समर्थकों ने भी आप का दामन थाम। इस मौके पर पूर्व कोषाध्यक्ष कल्पित रावत के साथ सूरज मेहरा, हेम मिश्रा, दीपक नेगी, संजय मेहरा, मोहित बिष्ट, मनोज बिष्ट, विवेक कांडपाल, मनमोहन नेगी, हिमांशु डालाकोटी, कार्तिक पाठक, संजय मुस्युनी, दीपक पंत, पार्थ कांडपाल आदि ने आप की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा की कल्पित रावत के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से शिक्षित युवाओं का रुझान बड़े पैमाने पर पार्टी की तरफ बढ़ रहा है।
आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर कल्पित रावत ने कहा की इस बार युवाओं को अपना समर्थन आम आदमी पार्टी को देना चाहिए क्योंकि विगत वर्षों में सत्तासीन सरकारों ने उत्तराखंड प्रदेश में युवाओं को ठगने का काम किया है। आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। महंगाई अपने चरम पर है, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर उत्तराखंड में कोई कार्य नहीं किया गया है। और लोगों को कहीं ना कहीं बदलाव की आवश्यकता है। आम आदमी पार्टी ने शिक्षा स्वास्थ्य के लिया जो रोड मैप दिल्ली में बनाया है और बेहतरीन कार्य किया जा रहा है उससे प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी, आप जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, आप जिला अध्यक्ष यूथ विंग सोहित भट्ट, अखिलेश टम्टा, रोहित सिंह, नीरज सिंह, संदीप नयाल, दिनेश कुमार, योगेंद्र अधिकारी, हिमांशु बोरा आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version