राष्ट्रीय बॉक्सिंग में उत्तराखंड को 3 स्वर्ण समेत 4 पदक

हल्द्वानी। मध्यप्रदेश के भोपाल में 26 जून से 1 जुलाई तक आयोजित राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिया में उत्तराखंड के मुक्केबाजों ने दबदबा कायम किया है| प्रतियोगिता में उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहा है| प्रतियोगिता के 45- 48 किग्रा भार वर्ग में कार्निक कठायत ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 57-60 किग्रा भर वर्ग में निकिता चंद ने दिल्ली की सिया को 5-0 से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया| 60-63 किग्रा भार वर्ग में दीपा ने पंजाब की अर्शदीप को 5-0 से हराकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया| जबकि 63-66 किग्रा भार वर्ग में काजल फर्स्वाण ने दिल्ली की सुप्रिया को 4-1 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया।

शेयर करें..