राष्ट्रीय ऐपण कार्यशाला में युवाओं ने बढ़-चढ़कर की भागीदारी

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय ऐपण कार्यशाला का सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के दृश्यकला संकाय और चित्रकला विभाग में संस्कृति विभाग, पंडित गोविंद बल्लभ पंत लोककला संस्थान, अल्मोड़ा और दृश्य कला संकाय के संयुक्त तत्त्वावधान में लोक कला विधा अल्पना की राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतियोगिता आयोजित हुई। राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला की संयोजिका प्रो. सोनू द्विवेदी ‘शिवानी’ ने बताया कि अल्पना कार्यशाला में कुल 75 कलाकारों ने भागीदारी की। इस कार्यशाला में कलाकारों को लोक कला के पारंपरिक स्वरूप को बनाये रखने, लोककलाओं के प्रति युवा कलाकारों को जागरूक करने और उसको राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए निर्देशित भी किया। भविष्य में भी इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जाएंगी, जिससे लोककला को संरक्षण मिल सके।


शेयर करें