रानीखेत में धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती
अल्मोड़ा। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का 136वां जन्मदिन समारोह शिवमन्दिर गजानन सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। समारोह के प्रारम्भ में समिति सदस्यों ने पंत पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आयोजन समिति अध्यक्ष विमल सती ने मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनन्द सिंह बिष्ट को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। गजानन हाल में आज़ादी की लड़ाई के पुरोधा और कुशल प्रशासक पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनन्द सिंह बिष्ट ने कहा कि पंत जी के आदर्शों और मूल्यों से प्रेरणा लेकर देश के नव निर्माण में अपना योगदान देना कृतज्ञ नागरिकों की ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने नई पीढ़ी से पंडित गोविंद बल्लभ पंत के विराट व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। पंडित गोविंद बल्लभ पंत जन्मदिन समारोह समिति के अध्यक्ष विमल सती ने पंत जी को महान समाज सुधारक बताते हुए कहा कि उन्होंने देशव समाज के गरीब, दलित, शोषित, वंचित व पिछड़े वर्ग को ऊपर उठाते हुए सामाजिक सुधार की दिशा में अग्रिम योगदान दिया। इस अवसर पर नेशनल इंटर कॉलेज, जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल, गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल, छावनी इंटर कॉलेज, विवेकानंद विद्या मंदिर उमा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। विशिष्ट अतिथि भुवन चंद्र साह, वरिष्ठ नागरिक कैलाश पांडे और मोहन नेगी ने भी अपने संबोधन में पंडित गोविंद बल्लभ पंत के राष्ट्र उत्थान में योगदान को याद किया। मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी आनन्द सिंह बिष्ट सहित मंचासीन अतिथियों व आयोजन समिति सदस्यों ने स्कूली बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। विद्यालयों को भी विद्यालय सम्मान चिह्न से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरिक रामेश्वर प्रसाद गोयल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के हरीश लाल साह, राजेन्द्र पंत, गौरव भट्ट, गौरव तिवारी सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन नेगी व संचालन दीपक पंत ने किया।