रानीधारा मार्ग सुधारीकरण को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से मिले सभासद अमित साह
अल्मोड़ा। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद व भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने रानीधारा ग्रेस स्कूल के पास की दीवार एवं जाखन देवी से पनिउडियार मार्ग में जो सीवर पाइप लाइन खोदी गई है उसके तुरंत ठीक करवाने एवं मार्ग बनवाने एवं लोगों की परेशानियों का समाधान शीघ्र करवाने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी से मिले। अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने बताया कि जाखन देवी से पनिउडियार मार्ग का तुरंत आगणन बनाने के लिए संबंधित जेई को निर्देश दे दिए हैं एवं शीघ्र अति शीघ्र आंगणन बनने के बाद इसका टेंडर लगवा दिया जाएगा और कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ग्रेस स्कूल की दीवार के विषय में उनके द्वारा बताया गया है उसको बनाने के लिए भी हमारे द्वारा संपूर्ण प्रयास किए जाएंगे फिलहाल वहां पर बैरिकेडिंग लगाकर लोगों की सुरक्षा के लिए प्रबंध कर दिए गए हैं। अधिशासी अधिकारी से मिलने वालों में भाजपा नगर अध्यक्ष सभासद अमित साह मोनू, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर महामंत्री एवं सभासद अर्जुन बिष्ट चीमा आदि उपस्थित रहे।