
रुड़की(आरएनएस)। कनखल हरिद्वार निवासी नवनीत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बैंकों के लिए वाहन अधिग्रहण का कार्य करता है। इसी के चलते क्षेत्र में उसका आना-जाना लगा रहता है। पीड़ित का कहना है कि क्षेत्र के दो लोग उससे रंजिश रखते हैं। आरोप है कि 28 मार्च की रात को फोन पर आरोपियों ने उसे धमकी दी। अपना क्षेत्र बताते हुए कहा कि यहां काम करने पर दो हजार रुपये प्रतिदिन देने होंगे, ऐसा नहीं करने और दिखाई देने पर उसे जान से मार दिया जाएगा।





