कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

नई टिहरी। बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों के गांव रानाकोट में मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह कथा मोक्ष ज्ञान यज्ञ की शुरूआत हुई।
तीर्थपुरोहितों ने देवप्रयाग संगम तट से कलश में गंगा जल भरकर ढोल-नंगाड़ों व ध्वजों के साथ नगर भर में शोभायात्रा निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कथा व्यास ज्योतिषाचार्य भास्कर जोशी ने कथा की शुरुआत करते हुए भागवत कथा को मोक्ष देने वाला महान ग्रंथ बताया। इससे पूर्व श्री बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी, ग्राम प्रधान प्रसन्ना देवी, राम नरेश ध्यानी, महेश ध्यानी, राजीव ध्यानी, दिनेश कांत, दुर्गा प्रसाद, योगेश, सुमन, धनवीर आदि ने उनका अभिनंदन किया। रानाकोट स्थित प्राचीन देवी मंदिर में आयोजित भागवत कथा में धयाणी, बकरोडा, सबधारखाल, पाली, नौगांव, सेमन आदि से श्रद्धालु पहुंचे।