रमोलधार में रात से बंद रहे राजमार्ग से लोग रहे परेशान

नई टिहरी। राष्ट्रीय राजमार्ग-94 ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे चट्टानी मलबा आने के कारण रमोलधार के पास देर रात करीब 2 बजे से बन्द हो गया। जिसके चलते राजमार्ग पर दोनों ओर रातभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही और लोग सुबह लगभग साढ़े चार बजे तक सड़क मार्ग खुलने तक फंसे रहे और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। भले ही चारधाम यात्रा शुरू होने को है और आलाधिकारी लगातार सड़क मार्गों को दुरूस्त करने की बात कर रहे हैं, लेकिन एनएच 94 पर चंबा से धरासू के बीच कार्यदाई संस्थानों की मनमानी के चलते सड़क के हालात इस कदर बदहाल हैं कि कभी सड़क कहीं भी बंद हो जाती है। बीती रात को सड़क मार्ग का बंद होना और सड़क खोलने के पुख्ता इंतजाम न होने के चलते रात को कई घंटो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।