रामनगर में भाजपाइयों ने कोतवाल का किया घेराव

almora property
almora property

रामनगर। क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का घेराव किया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट दानिश सिद्दीकी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोहल्ला पम्पापुरी निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार रात विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इससे उनकी छवि धूमिल हुई है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी, भाजपा नेता मनमोहन सिंह बिष्ट, प्रकाश थापा आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is