राम मंदिर को लेकर 25 फीसदी बढ़ गई पटाखों की मांग

हरिद्वार(आरएनएस)। धर्मनगरी में दीपावली पर्व पर बाजारों में पटाखों की मांग पिछले सालों की अपेक्षा 25 फीसदी बढ़ी है। जनवरी 2024 में अयोध्या में निर्माणधीन राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। इस कारण धर्मनगरी में लोग दीपावली पर उत्साहित हैं। उत्साह में लोग पटाखों की जम कर खरीदारी कर रहे हैं। मांग बढ़ने के कारण बाजारों में विभिन्न पटाखों की कमी हो गई है। वहीं कारोबारियों की पटाखा बिक्री में इस वर्ष 25 फीसदी का इजाफा हुआ है।
धर्मनगरी में राम मंदिर को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह है। इस कारण दीपावली पर पटाखों की बिक्री बढ़ गई है। बाजारों में पटाखों की मांग बढ़ने के कारण अनार, फिरकी, जमीन मार गोले, लड़ियां आदि की कमी हो गई है। शनिवार को पटाखों की दुकानों पर लोगों की बड़ी भीड़ देखने को मिली। अनुमान है की इस दफा लोग बड़ी मात्रा में आतिशबाजी करेंगे। हालाकि इस वर्ष पटाखों के दाम 15 से 20 फीसदी अधिक है। बावजूद इसके लोग बाजारों में पटाखे खरीदने पहुंच रहे हैं। पटाखों की मांग और ग्राहकों की भीड़ बढ़ने से हरिद्वार में पटाखें कारोबारी भी उत्साहित है। कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं।