राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने की मुख्य सचिव से मुलाकात

देहरादून(आरएनएस)।  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। इस पर मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन को कर्मचारियों से वार्ता कर समस्याओं का हल निकालने के निर्देश दिए। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे व महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने मुख्य सचिव से मुलाकात के दौरान कहा कि शासन स्तर पर वार्ता और सहमति के बावजूद उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि बार बार बैठकों के बावजूद समस्याओं का कोई हल नहीं निकल पा रहा है। इस पर मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव वित्त को परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित मांगों के समाधान के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव से मुलाकात के दौरान परिषद पदाधिकारियों ने कहा कि एसीपी के तहत प्रमोशन न पाने वाले कर्मचारियों का ब्योरा उपलब्ध हो गया है। ऐसे में जल्द कर्मचारियों के प्रमोशन किए जाएं। वेतन समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। प्रमोशन में शिथलीकरण की व्यवस्था को पहले की तरह बहाल किया जाए। गोल्डन कार्ड के तहत ओपीडी व दवा केंद्रों में कैशलेस इलाज की सुविधा। साथ ही सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू हो। सरकारी कार्यों के लिए 5400 ग्रेड वाले कर्मचारियों को हवाई जहाज में यात्रा की सुविधा दी जाए। वाहन भत्ता बढ़ाकर प्रतिमाह 1200 रुपए से 2500 किया जाए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version