दून के छात्रों को चरस बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। देहरादून के छात्रों को पहाड़ से लाकर चरस बेचने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 610 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि शांति विहार पुलिया की तरफ जाने वाले रास्ते से एक आरोपी गणेश पुत्र जगदीश निवासी ग्राम पाली, बड़कोट, उत्तरकाशी को 610 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सस्ते दामों में उत्तरकाशी के अलग-अलग जगहों से चरस खरीद कर लाता था। और दून में स्कूल कॉलेज के छात्रों को महंगे दामों में बेचता था। पुलिस टीम में दरोगा राजीव धारीवाल, अरविंद भट्ट, गंभीर, प्रेम पंवार, किशनपाल आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version