राज्य आंदोलनकारियों ने की भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

नई टिहरी। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी की बैठक शहीद स्थल पर संपन्न हुई। बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से सुप्रीम या हाई कोर्ट के जज की निगरानी में करवाने की मांग की। भर्ती घोटाले को लेकर आगामी 14 सितंबर को आंदोलनकारी सांकेतिक धरना भी देंगे। शहीद स्थल पर आयोजित बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि आंदोलनकारियों का सम्मेलन करवाने पर गहन चर्चा कर कहा कि जल्द ही सम्मेलने के लिए तिथि घोषित कर नई टिहरी में सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। सुमन पार्क के समीप युद्ध स्मारक को राज्य आंदोलनारियों को दिये जाने की मांग की, क्योंकि अब युत्र स्मारक बौराड़ी में बना दिया गया है। इसलिए डीएम इसे राज्य आंदोलनकारी स्मारक बनाने का आदेश दें। बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुये कहा कि आंदोलनकारी राज्य हित में सदैव काम करते रहेंगे। राज्य आंदोलनकारी विभिन समस्याओं को लेकर जल्दी ही डीएम से भी मुलाकात करेंगे। इस मौके पर एडवोकेट शांति प्रसाद भट्ट, देवेंद्र दुमोगा, ज्योति प्रसाद भट्ट, उर्मिला महर, विक्रम कठैत, श्रीपाल, चंद्रवीर नेगी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version