देवप्रयाग में गुलदार की दहशत
नई टिहरी(आरएनएस)। तीर्थनगरी देवप्रयाग वासी एक फिर से गुलदार की दहशत में हैं। शुक्रवार रात को गुलदार ने एक लावारिस कुत्ते पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में कुत्ता जखमी हो गया। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया। स्थानीय लोगों को हमले में घायल हुए कुत्ते को पशु चिकित्यालय ले जाकर उसका उपचार कराया। साथ ही संगम के समीप एक महिला को गुलदार दिखा। महिला की जैसे ही गुलदार पर नजर पड़ी तो वह किसी तरह जान बचाकर भागी। पूर्व सभासद विकास ध्यानी, रघुनाथ मंदिर समिति के सचिव विजय जोशी ने बताया कि पूर्व में भी नगर क्षेत्र में एक बार फिर से गुलदार सक्रिय हो गया है। गुलदार शाम डलते हुए लोगों को नजर आ रहा है। जबकि जानवरों पर भी हमले कर रहा है। उन्होंने वनक्षेत्राधिकारी मदन सिंह रावत को सूचना देकर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर गश्त बढ़ाने की मांग की।