बदरीनाथ हाईवे पर कैमिकल से भरा टैंकर पलटा

नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएचपीसी मोड के निकट कैमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसके बाद पूरी सड़क में कैमिकल फैलने से वाहनों की आवाजाही में परेशान हो गई। देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया हरियाणा के अंबाला से श्रीनगर जा रहा राजधानी कंपनी का टैंकर शुक्रवार सुबह ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे की तेज ढलान पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। टैंकर के पटने से उसमें भरा कैमिकल सड़क पर काफी दूर तक फैल गया। कैमिकल के सड़क पर फैलने से हाईवे पर आवाजाही करने वाले वाहन फिसलने लगे। पुलिस ने वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना को देखते हुए मौके पर जेसीबी मंगवाकर सड़क में फैले कैमिकल के ऊपर मिट्टी डलवाई, जिसके बाद हाईवे पर धीरे धीरे वाहनों की आवाजाही करवाई गई। बताया टैंकर चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। एनएचपीसी के मोड पर तेज ढलान होने के कारण इससे पहले भी यहां पर कई बार वाहन पलट चुके है।


Exit mobile version