राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा में नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत

अल्मोड़ा। शिक्षा सत्र 2025-26 के पहले दिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मटीलाधूरा में नव प्रवेशी बच्चों के स्वागत में विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर दो नए बच्चों ने विद्यालय में प्रवेश लिया, जिनका शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पान सिंह ने फूलमाला पहनाकर और तिलक लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए मिठाइयाँ बांटी गईं और उन्हें शिक्षा की नई यात्रा के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाध्यापक भास्कर जोशी ने बताया कि विद्यालय में लगातार नवाचारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को रोचक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। ‘इंग्लिश एक्सप्रेस’ कार्यक्रम के तहत अंग्रेजी भाषा की समझ विकसित की जाती है, जबकि ‘एआई एवं रोबोटिक्स मिनी लैब’ के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स की बुनियादी शिक्षा दी जाती है। ‘बाल विज्ञान उद्यान’ प्रयोग आधारित शिक्षा को बढ़ावा देता है, जिससे बच्चे प्रयोगों के जरिए विज्ञान को समझ सकें। इसके अलावा, ‘कबाड़ से जुगाड़ क्राफ्ट एक्टिविटी’ के तहत बच्चों में रचनात्मकता विकसित की जाती है, जहां वे अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी सामग्री बनाना सीखते हैं। विद्यालय में ‘ग्वाला लाइब्रेरी’ भी स्थापित की गई है, जो रोचक कहानियों और चित्रकथाओं के माध्यम से बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करती है। भास्कर जोशी ने कहा कि पलायन के कारण गांवों में छोटे बच्चों की संख्या घट रही है, क्योंकि परिवार बेहतर सुविधाओं की तलाश में शहरों की ओर जा रहे हैं। इसके बावजूद, विद्यालय में नवाचारी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे अभिभावकों में जागरूकता बढ़ी है और वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version