वृद्धा की हत्या में अल्मोड़ा निवासी होटल का पूर्व मैनेजर गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने भंडारीबाग में बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में होटल के एक पूर्व मैनेजर को गिरफ्तार किया है। वो लूट के इरादे से घर में घुसा था, महिला के शोर मचाने पर उसने गला रेत दिया। बताया जा रहा है कि कोरोना काल में आरोपी की नौकरी चली गई थी, तब से वो आर्थिक संकट में है। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, नकदी बरामद हुई है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चार मार्च को भंडारी बाग देहरादून में अकेले रह रही कमलेश धवन (75) का खून से लतपथ शव घर पर मिला था। पटेलनगर पुलिस ने महिला की बेटी विनीता ध्यानी निवासी न्यू बसंत बिहार एनक्लेव की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी के साथ करीब सात टीमें गठित कीं। टीमों ने घर के आस-पास के लगभग 200 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, साथ ही आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों के सत्यापन किए गए। इसके अलावा 150 से अधिक लोगों से मामले में पूछताछ हुई।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो मार्च की शाम एक संदिग्ध महिला के घर पर जाता दिखा और 12 मिनट बाद वो घर से बाहर आ गया। फुटेज में उसका चेहरा और हुलिया स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा था। इसके बाद अन्य सीसीटीसी कैमरों की फुटेज और छानबीन में आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह मेहता पुत्र आनंद सिंह मेहता निवासी ग्राम पिठुनी पोस्ट, जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई। उसे भंडारीबाग के आसपास से ही शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, 1670 रुपये नकद बरामद हुए हैं। प्रेसवार्ता में एसपी क्राइम सर्वेश पंवार, एसपी सिटी सरिता डोबाल आदि मौजूद थे।


Exit mobile version