16/11/2023
राजकीय पेंशनर संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी

ऋषिकेश(आरएनएस)। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन डोईवाला ने समस्याओं का समाधान न होने पर नाराजगी जताई। पेंशनरों की मांगों की अनदेखी पर आंदोलन के लिए चेताया गया।गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र भानियावाला में धर्म सिंह कृषाली की अध्यक्षता और मंत्री सोहन सिंह नेगी के संचालन में बैठक हुई। धर्म सिंह कृषाली ने कहा कि सरकार पेंशनरों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। जिसका खामियाजा सत्ताधारी दल को आम चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। इसलिए सरकार को जल्द सेवानिवृत्त पेंशन संगठन की मांगों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में पेंशनर हैं। सोहन सिंह नेगी ने कहा कि गोल्डन कार्ड, पारिवारिक पेंशन आदि का मामला उठाया।