राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में लेटरल एंट्री से भी मिलेंगे प्रवेश

देहरादून(आरएनएस)।  राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में पढ़ने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को अब लेटरल एंट्री के माध्यम से भी प्रवेश मिल पाएगा। इन स्कूलों में छठवीं से लेकर 11वीं कक्षा में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए लेटरल प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। अभी राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सिर्फ कक्षा छह में प्रवेश होते रहे हैं। कई छात्र प्रवेश परीक्षा के सफल होने के बाद यहां एडमिशन नहीं लेते हैं। साथ ही आगे की अलग-अलग कक्षाओं में भी छात्र दूसरे विद्यालयों में अपना ट्रांसफर करवा देते हैं, ऐसे में राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में सीटें खाली रह जाती हैं। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने इस स्थिति में स्कूल के संसाधानों के पूरे उपयोग के लिए हर स्तर पर सभी सीटों को भरने के लिए लेटरेल एंट्री का सुझाव अधिकारियों को दिया थ। सोमवार को विद्यालयी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने लेटरल एंट्री के जरिए रिक्त सीटों को भरने का शासनादेश जारी किया। इसमें अब राजीव गांधी नावेदय विद्यालयों में कक्षा-6 में प्रवेश परीक्षा से होने वाले दाखिलों के बाद रिक्त रहने वाली सीटों के साथ ही कक्षा सात से लेकर 11वीं तक में खाली रहने वाली सीटों पर लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर छात्रों को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। इसमें प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जायेगी, ताकि लेटरल एंट्री में भी कोई चयनित छात्र प्रवेश नहीं लेता है तो उसके स्थान पर दूसरे को मौका दिया जाएगा।

शेयर करें..