राजस्व निरीक्षकों ने की समस्याओं के निस्तारण की मांग

नई टिहरी। पर्वतीय राजस्व निरीक्षक व उप निरीक्षक संघ के पदाधिकारियों ने राजस्व निरीक्षक सभागार में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक की। संघ पदाधिकारियों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों के निस्तारण की मांग की।
राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमेश्वर प्रसाद भट्ट ने कहा कि मध्य सत्र में उच्चअधिकारियों द्वारा प्रतापनगर और बालगंगा तहसील से कई राजस्व निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादले किये गये हैं, जिससे कारण स्थानांतरण किये गये कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ है। उन्होंने सभी कर्मचारियों के स्थानांतरणों को निरस्त करने की मांग की है। कहा कई तहसीलों में आरके के पद खाली होने के कारण आम जन के साथ कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, उन्होंने उक्त खाली पड़े पदों पर आरके की नियुक्ति की मांग की है। संगठन पदाधिकारियों ने रोष जताते हुये कहा कि प्रतापनगर एसडीएम द्वारा प्रतापनगर तहसील में कार्यरत कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, जिससे कर्मचारी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं, उन्होंने एडीएम से मामले में तत्काल उचित कार्यवाही करने के साथ अन्य मांगों के निस्तारण की भी मांग की है। कहा जल्द मांगों पर उचित समाधान नहीं होता है, तो राजस्व निरीक्षकों को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। बैठक में राजस्व निरीक्षक भूपेन्द्र असवाल, प्रदीप कुमार पांडे, दिनेश मनवाल, पारेश्वर प्रसाद, चंद्रमोहन पांडे, मनोज बिजल्वाण, त्रिलोक पंवार, गेंदालाल शाह, नीलम सेमवाल आदि मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!