रायपुर-थानो रूट पर अभी नहीं चल पाएंगे बड़े वाहन
देहरादून। एनएच लोनिवि ने रायपुर-थानो रूट पर बड़ासी पुल के पास ट्रैफिक दूसरे छोर से डायवर्ट कर दिया है, ताकि वाहनों को खतरा न हो। इस रूट पर पुल की एप्रोच रोड बनने तक बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी। एनएच के अधिकारी पुल की एप्रोच रोड का काम शुरू करने के लिए शासन से दिशा-निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं। बड़ासी पुल की एप्रोच रोड का 25 मीटर हिस्सा बुधवार रात को टूट गया था। गुरुवार को एनएच ने मलबा समतल कर पुल के नीचे वाली सडक़ से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी थी, लेकिन यहां खतरा बरकरार था। मलबा आने के साथ रिटेनिंग वॉल गिरने का भी भय बना हुआ है, इसलिए एनएच ने पुल के दूसरे छोर से गुजर रही सडक़ से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। एनएच के ईई जीत सिंह रावत ने बताया कि इस छोर से वाहनों को कोई खतरा नहीं हैं, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही अभी शुरू नहीं हो पाएगी। बड़े वाहन तभी जा पाएंगे जब पुल की एप्रोच रोड बनेगी। एप्रोच रोड बनाने के लिए शासन से अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। अभी पुल की एप्रोच रोड ध्वस्त होने की रिपोर्ट भेजी जा रही है। भोपालपानी के प्रधान नरेंद्र सोलंकी ने सडक़ पर बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू करने की मांग की है। उन्होंने पुल की जांच जल्द पूरी कर एप्रोच रोड बनाने का शुरू करने की मांग की है।