रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव

रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का विकास निहाल (27) पुत्र विनोद कुमार मंगलवार को मार्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। सुबह करीब 6:30 बजे के आसपास जीआरपी को सूचना मिली कि एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। शव का रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना आसपास के लोगों भी पहुंची। सूचना पर एचसीपी सुशील कुमार तिवारी, कांस्टेबल जाहुल हसन मिर्जा और इफ्तकार घटनास्थल पर पहुंचे और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रुड़की जीआरपी चौकी प्रभारी ममता गोला ने बताया कि मोहनपुरा निवासी विकास का शव ढंडेरा के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किया है। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत की आशंका है। बहरहाल, मामले की छानबीन की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!