रेलवे पार्किंग काठगोदाम में पांच वाहन जले

हल्द्वानी(आरएनएस)। काठगोदाम के रेलवे स्टेशन के पास बनी पार्किंग में शुक्रवार रात आग लगने से पांच वाहन जल गए। जिसमें से एक कार और स्कूटी पूरी तरह नष्ट हो गए। जबकि तीन अन्य वाहनों को आंशिक नुकसान हुआ है। आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। नैनीताल रोड से लगे रेलवे स्टेशन के किनारे पार्किंग में हमेशा ही दर्जनों वाहन खड़े रहते हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात 12 बजे पार्किंग में खड़ी इको कार में आग लग गई। आग की लपटें हवा के संग फैल गईं। देखते ही देखते एक वाहन में लगी आग ने अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लिया। कार जलने के बाद बगल में खड़ी स्कूटी खाक हो गई। इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग के साथ ही काठगोदाम पुलिस को दी। एफएसओ एमपी सिंह ने बताया कि इस घटना में इको कार और स्कूटी जल गए। एक आल्टो, एक बलेनो व एक बाइक को आग से आंशिक नुकसान हुआ है। एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि घटना का कारण लोग अराजक तत्वों को मान रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं है। सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद ऐसा कुछ नहीं मिला है जिससे कि घटना का जिम्मेदारी किसी को बताया जाए। पुलिस ने आशंका जताई है कि शॉर्ट सर्किट से आगजनी हो सकती है। गनीमत रही कि लोगों ने समय रहते दमकल को सूचना दे दी। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

error: Share this page as it is...!!!!