रेलवे लाइन के पास मिला युवक का शव

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। एसएसआई मुकेश थलेड़ी ने बताया कि रविवार सुबह बिल्केश्वर मार्ग पर रेलवे लाइन के समीप एक युवक का शव पड़ा होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब की तलाशी ली। जेब से मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान आकाश उर्फ मोगली (26 वर्ष) पुत्र संजय निवासी झलकारी बस्ती के रूप में की। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर हल्की चोटों के निशान पाए गए है।


Exit mobile version