रेलगाड़ी का नाम कण्वनगरी एक्सप्रैस रखने की मांग

कोटद्वार(आरएनएस)।  वरिष्ठ नागरिक संगठन ने कोटद्वार से दिल्ली के आनंद विहार तक संचालित होने वाली रेलगाड़ी का नाम कण्व नगरी एक्सप्रैस रखने की मांग की है। इस संबध में केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को प्रेषित ज्ञापन में संगठन के अध्यक्ष पी एल खंतवाल और महासचिव रिपुदमन सिंह बिष्ट ने कहा है कि कोटद्वार स्थित कण्वाश्रम कण्व ऋषि की तपोभूमि और देश के नामदेवा चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली है, साथ ही क्षेत्र की जनता इस नाम से भावनात्मक रूप से जुड़ी है। इसलिए रेलगाड़ी का नाम कण्वनगरी एक्सप्रैस रखना उचित है। ज्ञापन में केंद्रीय रेल मंत्री से जम्मू से हावड़ा जाने वाली हिमगिरी सुपर फास्ट एक्सप्रैस व देहरादून-लखनऊ के लिए प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रैस को नजीबाबाद में रोकने की मांग भी की गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!